बमोरी विद्युत वितरण कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारी जयराम कुशवाहा कि बीते दिनों अकोदा नदी के पुल पर पुलिस को लाश मिली थी पुलिस ने मौका पंचनामा किया और शव का बमोरी में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया थाl 8 सितंबर 2025 शाम 4: बजे विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी पीयूष कुमार के साथ एकत्रित हुए और बमोरी थाने पहुंचे यहां सभी ने एक ज्ञापन दे कर कहा कि l