छतरपुर शहर से सटा हुआ देरी गांव इन दिनों खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं छतरपुर जिला अस्पताल से भागे कुख्यात बदमाश रविंद्र सिंह का इसके कारण पूरे देरी गांव में दिन भर सन्नाटा पसरा रहता हैं लोग अपने घरों में ताले लगाकर या तो छतरपुर रहने लगे या गांव में ही घरों में कैद होकर रह गए हैं तस्वीरें 13 अगस्त सुबह 11:30 की है जब मीडियाटीम ने गांव का जायजा लिया