लवाण उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानवास से होकर गुजर रही मोरेल नदी की रपट पर पानी का बहाव पांच फिट तक पहुंच गया। जिससे आवागमन पूर्णतया बंद हो गया। जिसके कारण दो उपखंड क्षेत्रों का सम्पर्क टूट गया। वहीं दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों द्वारा स्वयं के खर्चे से मोरेल नदी में क्षेत्र में लाखों रुपए खर्च कर तीन एनिकट बनाए गए थे। सभी तीनों एनिकट अच्छी पानी की आवक