पेटरवार के पिछरी में एक बच्चे को शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बच्चे इधर उधर रोते हुए भटकते हुए देख यहां ग्रामीणों ने बच्चे को अपने पास बैठाकर उससे पूछताछ करने लगा।पर बच्चा सिर्फ रो रहा था।इस दौरान किसी अन्य ग्रामीण ने बच्चे को चिन्हित कर लिया।ग्रामीणों ने बताया कि ये बच्चा फुसरो की ओर से कोयला वाला साइकिल के पीछे पीछे भटकते हुए पिछरी पहुंच गया।