डिबाई के टाउन स्कूल में ट्रेनिंग हाल की छत अचानक भर भराकर गिर गई गनीमत रही कि हादसे समय कर्मचारी बगल वाले कंप्यूटर कक्ष में कार्य कर रहे थे। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया कर्मचारियों ने बताया कि बिल्डिंग नई बनी हुई है छत कैसे गिर गई इसकी जांच कराई जाएगी फिलहाल कमरे में रखा हुआ सामान को शिफ्ट कराया जा रहा है।