डीडीयू जंक्शन के पास सोमवार सुबह चलती ट्रेन जोधपुर एक्सप्रेस में सवार यात्री सेल्फी ले रहा था, इस दौरान अनियंत्रित होकर रेल पटरी पर गिर गया, जिससे यात्री को गंभीर चोट आई है। घायल यात्री की पहचान जितेंद्र कुमार गौड़ 19 वर्ष निवासी सासाराम बिहार के रूप में हुई। घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए समय से इलाज कराकर घायल की जान बचाई।