नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरूना गांव के पास अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार दो मजदूर घायल हो गए। घायलों में अनीश कुमार पिता सतेंद्र राम ईनरूकी और नीतीश पिता हरे राम शामिल है। घटना के बाद आसपास उपस्थित लोगों ने घटना की सूचना परिवार के लोगों को दिया। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया।