खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले फुलीपुरा तिराहा पर गुमठी की है। जहाँ पुलिस टीम ने मुख़बिर की सूचना पर अबैध रूप से शराब का विक्रय रहे शख्स होतमको अबैध शराब के क्वार्टरो के साथ पकड़ा है। जिस पर पुलिस ने मंगलवार रात 9 बजे आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जहा प्रधान आरक्षक इकवाल अहमद ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी थी।