बैठक एवं सांसद खेल महोत्सव 2025 की गांव, पंचायत,मंडल स्तर पर खेल किस प्रकार से आयोजित करें इस हेतु जनप्रतिनिधि,शक्ति केंद्र, संयोजक,बूथ अध्यक्ष,मंडल कार्यकारिणी,जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ की कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान पंचायत वाइज संयोजक व सह संयोजक नियुक्त कर उन्हें भी कार्य योजना समझाई गई। वक्ताओं ने सांसद खेल महोत्सव कैसे सफल हो यह विचार बताये।