सिवनी के डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरघाट नाका के पास गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। इस दौरान दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि चाकूबाज़ी की नौबत आ गई। रविवार को बताया गया कि घटना में एक युवक तारेंद्र उइके गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।