क्वाँर नवरात्र की शुरआत होने के साथ पूरा कोरबा जिला शक्ति की आराधना में डूबा हुआ है. जगह जगह आकर्षक पंडाल तैयार कर माँ दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा विराजित कर पूरे विधि विधान से पूजा पाठ की जा रही है, इसके साथ ही गरबा रास का भी आयोजन किया जा रहा है. शाम ढलते ही गरबा रास का आयोजन शुरू हो जाता है, जो देर राततक चलता है.