हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा गिरी टोला मठ के समीप कुख्यात धनंजय गिरी एवं गुड्डू यादव के शव के साथ परिजनों ने सड़क मार्ग को घंटों जाम कर दिया। सड़क पर आगजनी कर परिजनों के द्वारा प्रशासन को बुलाने की मांग की गई। जहां अरेराज डीएसटी रवि कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ सहित अनुमंडल के चारों थाना पुलिस पहुंची। डीएसपी के समझाने पर परिजनों के द्वारा जाम को