अखिल भारतीय विद्या परिषद एबीवीपी की खूंटी नगर इकाई का रविवार को गठन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित परिषद में बैठक आयोजित कर राजेश महतो को सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष और अशोक टूटी को नगर मंत्री की जिम्मेवारी दी गई। इसके अलावे अन्य कई पदों में लोगों के नाम मनोनीत किए गए।