Bindranavagarh Gariyaband, Gariaband | Aug 26, 2025
जिला वनोपज सहकारी संघ के पदाधिकारियों का गरियाबंद में धरना प्रदर्शन एंकर ....गरियाबंद से एक बड़ी खबर… यहां जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के पदाधिकारियों ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जमकर विरोध जताया। आरोप है कि संघ में पदस्थ लेखापाल का दो-दो बार ट्रांसफर आदेश होने के बाद भी उसे भारमुक्त नहीं किया गया है।