करीब 15 ऊदबिलावों का झुंड रावतभाटा के जंगलों से सड़क पर आ गया और कुछ मिनटों तक दौड़ लगाता रहा। राहगीरों ने इस दुर्लभ नजारे को कैमरे में कैद कर लिया। वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए यह रोमांच का क्षण था। उपवन संरक्षक अनुराग भटनागर ने गुरुवार रात 9 बजे बताया कि ऊदबिलाव केवल स्वच्छ पानी में रहते हैं और इन्हें ‘जल-मानुष’ कहा जाता है। रावतभाटा की निर्मल चंबल इनके लिए