शुक्रवार को अपर शिमला से भगवान सेब मंडी सोलन सेब लेकर पहुंचे थे जहां उन्होंने आढ़तीयों पर आरोप लगाया है कि उनका सेब ठीक ढंग से नहीं बेचा गया है और उन्हें उचित दाम नहीं मिले हैं आपको बता दे की सोलन सेब मंडी इन दिनों डाउन चल रही है हालांकि बेहतरीन क्वालिटी के सेब को उचित दाम भी दिए जा रहे हैं किसान बागवान सेब लेकर तो आ रहे हैं लेकिन उन्हें उचित दाम नहीं मिल