मंदिर प्रभारी भैरु गिरी गोस्वामी ने गुरुवार रात 10 बजे बताया कि मंडफिया स्थित भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में इस माह खुले दानपात्र से चढ़ावे की गिनती का पांचवां चरण पूरा हो गया है। पांचवे चरण में 2 करोड़ 10 लाख रुपये निकले। अब तक पांच चरणों में कुल 21 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपये की गिनती हो चुकी है। इस बार चढ़ावे की गिनती सात से आठ चरणों में पूरी होने का अनुम