ईसागढ़ पुलिस ने सोमवार को शाम 7:30 बजे मिली जानकारी देते हुए बताया कि आनंदपुर ट्रस्ट निवासी विशुद्ध बृह्मानंद उम्र 42 वर्ष ने ईसागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आनंदपुर ट्रस्ट परिसर से अमर युक्तानंद उर्फ अनिल महात्मा ने आनंदपुर ट्रस्ट की संपत्ति बोरिंग व बेल्डिंग का पीतल तांबा का समान कुल कीमत 450000₹ का बिना ट्रस्ट को जानकारी दिये बेच दिया।