बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में धारा 80 (2) 85 BNS व 3/4 DP ACT में आरोपी सलमान खान पुत्र मोहर्रम अली, मोहर्रम अली पुत्र अब्दुल रहमान, वसीर खान पुत्र मोहर्रम अली निवासी नरैनापुर दाखिला रामपुर हुसैन बख्श को निबिया तालाब से गिरफ्तार किया गया माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया।