नेपाल में बढ़ती हिंसा की स्थिति को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. इसके मद्देनजर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की एक टीम को विशेष रूप से नेपाल सीमा से सटे नगर के गोपाला ब्रह्मा स्थान पर तैनात किया गया है. गुरूवार को बीडीओ सूरज कुमार सिंह और थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह के निर्देशन में एसटीएफ टीम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।