सोमवार की अपराह्न 4:30 बजे कोनीपार गांव में टाल फसल सुरक्षा समिति टाल बंशीपुर-कोनीपार- वाकरचक- दिघड़ी से जुड़े किसान सदस्यों द्वारा केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का 70 वां जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. मौके पर केक कटा गया. यहां किसान सदस्यों ने क्षेत्रीय सांसद के विकास कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापन किया.