गुना के जामनेर निवासी फरियादी प्रदीप मीना ने 9 सितंबर को कलेक्टर से शिकायत की है। आरोप है, मिथिलेश मीना निवासी खेजरा खुर्द तहसील चाचौड़ा प्राथमिक शिक्षिका एकीकृत माध्यमिक विद्यालय देदला संकुल केंद्र बीनागंज में पदस्थ है। MLM गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की फर्जी अंकसूची दस्तावेजों में है। यह स्कूल RTI की जानकारी में गुना में नही है। DM जांच की बात कही।