छाता तहसील के गांव खायरा में भगवान श्री राम की बारात निकाली गई चारों भाइयों दूल्हा बन विमान पर सज धज कर निकले तो ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जगह-जगह बारातियों का स्वागत किया गया बैंड बाजे की धुन पर महिलाएं भी अपने को नहीं रोक सकी और वह भी भगवान राम की बारात में शामिल हुई। निकल गई बारात में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही