भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला चौक के पास चाय की दुकान पर बैठे गढ़मीरपुर गांव निवासी अफजल के अज्ञात चोर ने साढ़े तीन लाख रुपए चोरी कर लिए है। अफजल ग़ागलहेड़ी में पशु बेचने के लिए गया था। पशु बेचने के बाद रकम लेकर अफजल वापस लौट रहा था। चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए रुका था। जहां से उसके साढ़े तीन लाख चोरी कर लिए गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।