राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जगदलपुर में गणेश प्रतिमाओं की बिक्री के लिए कृषि उपज मंडी, चांदनी चौक के पास अधिकृत स्थल निर्धारित किया गया है। महापौर संजय पांडे के मार्गदर्शन एवं आयुक्त नगर निगम प्रवीण वर्मा के दिशा-निर्देश पर यह निर्णय लिया गया। तय स्थान के अलावा कहीं और गणेश प्रतिमा बेचने पर कार्रवाई की जाएगी।