लूणकरणसर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वार्ड संख्या 32 निवासी सुनील कुमार पुत्र भीमराज को पिंक सिटी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 650 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद किया है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।