गांधी चौक मे गुरुवार की शाम 7 बजे के करीब फांसी का फंदा लगाकर प्रकाश कोल ने आत्महत्या करली।वही परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना रांझी थाना पुलिस को दी।लेकिन पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते 5 घँटे तक शव फंदे पर लटकता रहा।लेकिन कोई जांच अधिकारी नही पहुँचा।एसपी को जानकारी देने के लिए कॉल किया गया तो कप्तान सहाब ने भी फोन नही उठाया।5.30 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुँचे ।