तहसील मडावरा के पिपरट गाँव में बुधवार को शाम 4 बजे घर के पास खड़े व्यक्ति में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।जिससे वह घायल हो गया। इस घटना के बाद ट्रक नजदीक ही लगे विद्युत खम्भों से टकरा गया जिससे विद्युत खम्भे छतिग्रस्त हो गये और ट्रक चालक ट्रक सहित मदनपुर की ओर भाग गया जिसे मदनपुर पुलिस ने पकड़ लिया।