धमतरी शहर से लगे ग्राम रत्ना बांधा के करीब 40 परिवारों ने काबिज जमीन का पट्टा देने की मांग प्रशासन से की है। जिसको लेकर ग्रामीण आज सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे कलेक्ट्रेट पहुँच कर अपर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग काबिज जमीन पर करीब 40 सालों से निवासरत है। लेकिन अभी तक उन्हें काबिज जमीन का पट्टा नहीं मिल पाया है।