कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के पसान रेंज के पनगंवा गांव में सक्रिय हाथियों का दल अब केंदई रेंज के सिरमिना सर्किल में स्थित साल्ही पहाड़ पहुंच गया है। हाथियों के दल को आज यहां विचरण करते हुए तथा चिंघाड़ लगाते देखा गया। इसके बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों के निगर