बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में मिरासी समाज के लोक कलाकार क्षेत्र के पहले खरताल वादक कलाकार जूठा खान विदेश की धरती में अपनी लोक कला का जादू बिकने के लिए मंगलवार को सुबह 11:00 बजे रवाना हुए उनका चौहटन में भव्य स्वागत किया गया मिरासी समाज से क्षेत्र के लोगों ने कलाकार जुठा खान की विदेश जाने पर खुशी जाएगी।