विजयीपुर थाना क्षेत्र के खीरिडीह कवलाचक गांव के एक युवक को रास्ते में रोक कर मारपीट कर सर फोड़ दिया। घायल युवक राम बेलास चौहान ने अपने ही गांव के मिश्री चौहान के विरुद्ध मारपीट कर सर फोड़ देने तथा पाकीट से पांच सौ रुपए छीन लिए जाने की प्राथमिकी कराई है।थानाध्यक्ष सुराज कुमार ने गुरुवार को शाम 4 बजे बताया कि पुलिस मामले की जाच कर रही हैं।