गढ़वा जिले के बंशीधर नगर-फोरलेन मार्ग पर बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मेढ़ना गांव के पास सड़क पार कर रहे गरनाहा गांव निवासी 33 वर्षीय ननहक कुमार राम को तेज़ रफ्तार अज्ञात चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया।