उदयपुर जिले के किकावास स्थित पारेश्वर महादेवजी के मंदिर परिसर में समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय मेंले का समापन रविवार शाम 7 बजे हुआ। मेले के दुसरे दिन मंदिर के पुजारी प्रिंस गौस्वामी द्वारा पारेश्वर महादेवजी को विशेष श्रृंगार धराया गया। वही धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए। गांव के मांगीलाल जाट, रूपलाल डांगी, हीरालाल डांगी, कैलाश डांगी थे।