बोलबा विभाग कार्यालय में सोमवार को 1:00 बजे हाथी प्रभावित लोगों के बीच 1491840 रुपए का मुआवजा भुगतान किया गया। वन क्षेत्र पदाधिकारी शम्भू शरण चौधरी ने बताया गया कि इसी क्षेत्र में ननकू नायक नामक व्यक्ति को हाथी ने मार डाला था जिसके आश्रित परिवार को चार लाख रुपए का डीडी दिया गया ।इसके अलावा अन्य प्रभावित लोगों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया गया।