उदयपुर जिले में वल्लभनगर क्षेत्र मे राजस्थान की सबसे लंबी रपट वाले सरजणा बांध का जलस्तर बुधवार शाम 7 बजे तक 16 फीट के पार पहुंच गया। बांध मे लगातार पानीकी आवक से जल्द छलकने के आसार बने हुए है। उदयसागर के गेट का लेवल बढ़ाने के साथ लगातार पानी की आवक के बाद अब सरजणा बांध का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा। उदयसागर से बेड़च नदी के द्वारा वल्लभनगर के सरजना बांध मे आ रहा।