हलिया के अहुंगी कलां गांव निवासी 19 वर्षीय ऋषिराज कोल 10 दिन पहले रोजगार की तलाश में साथियों संग बेंगलुरु गया था वही अचानक तबियत बिगड़ने पर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर ही शनिवार की रात मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक का शव हवाई जहाज से वाराणसी के बाबतपुर लाया गया जहां से एंबुलेंस के जरिए सोमवार दोपहर बाद 3:00बजे शव घर पहुंचा।