जयपुर में पानीपुरी विक्रेता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ निवासी 24 वर्षीय मनोज की मौत से गांव में शोक की लहर है, मनोज अपने चचेरे भाई घनश्याम के साथ जयपुर में पानीपुरी का व्यवसाय करता था, परिजन मृतक का शव मऊ लेकर आए, उन्होंने घनश्याम पर हत्या का आरोप लगाकर गुरुवार शाम 5 बजे नदीगांव पुलिस से कार्रवाही कि मांग की है।