छापीहेड़ा में भारत स्वाभिमान न्यास के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव का रविवार को नगर में आगमन हुआ।स्वामीजी का नगर की सीमा में पहुचने पर नलखेड़ा चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया।वही से स्वामीजी डोल ढमाकों के साथ नगर भृमण करते हुए कांकरिया रोड बालाजी मंदिर पहुचे। जहां पर रविवार के दोपहर 12:00 बजे सरस्वती माता की पूजा अर्चना के बाद स्वामीजी ने अपने