रविवार की शाम करीब 6:40 पर राज्य महिला आयोग सदस्य अंजना मेघवाल ने किस खेत सिंह हत्याकांड के मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि जैसलमेर में कानून व्यवस्था फेल है वर्तमान सरकार फेल है सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी है करीब 2 साल से जिले में कई घटनाएं देखने को मिली धरने प्रदर्शन देखने को मिले परंतु सरकार धरातल पर है ही नहीं ।