गुरुवार दोपहर 2 बजे के लगभग नया हरसूद में बंजारा युवा संघ हरसूद के सदस्यों ने हरसूद एसडीएम के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार संगीता मेहतो को सौंप कर हरसूद तहसील के समस्त ग्रामीणों को नशा मुक्त कराए जाने की मांग की। बंजारा युवा संघ के सदस्यों ने बताया कि गांव गांव में लोग शराब के आदी हो चुके हैं तथा शराब पीने से कई घर खराब हो चुके हैं।