सोमवार दोपहर 12:30 बजे जिला अस्पताल में भर्ती रेहटा निवासी घायल वामन काशीनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में पड़ोस में रहने वाला गोकुल आनंदा और उसका परिवार मेरे आंगन में रोजाना गंदा पानी डालते हैं मैं समझाईश देने के लिए गया था उन 6 लोगों ने मुझ पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया।