भीलवाड़ा में कर चोरी और अवैध लेन-देन पर शिकंजा कसते हुए डीजीजीआई (Directorate General of GST Intelligence) की टीम ने शनिवार को जयपुर ओर उदयपुर से आए टीमों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की। इस बार कार्रवाई का केंद्र शहर के चर्चित होलसेल कारोबारी A1 सेल्स रहा। टीम ने सरकी मोहल्ला स्थित कार्यालय और गोदाम पर पहुंचकर दस्तावेजों व लेन-देन की बारीकी से जांच शुरू की।