गंजबासौदा में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नागरिकों ने तहसीलदार अरविंद यादव को ज्ञापन सौंपकर आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों ने आरोपी का घर तोड़ने और सरकारी सुविधाएं बंद करने की भी मांग की। लोगो ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।