ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर शाहनगर नगर में शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुस्लिम समुदाय के धर्मप्रेमियों द्वारा एक भव्य जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। सभी के चेहरे पर हर्ष और उल्लास साफ झलक रहा था। जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए थे, जिन पर पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया गया।