अनूपगढ़ के गांव पुराना बिंजोर में घग्घर नदी का पुल काफी कमजोर हो चुका है। ग्रामीणों ने आज शुक्रवार शाम 6:30 बजे बताया कि अगर यह पुल क्षतिग्रस्त हो जाता है तो गांव पुराना बिंजोर का संपर्क अन्य गाँवो से भी टूट जाएगा। उन्होंने बताया कि घग्घर नदी में पानी की आवक बढ़ रही है अगर और अधिक आवक बढ़ी तो घग्घर नदी का पानी पुल के ऊपर से गुजरना शुरू हो जाएगा।