बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बक्खोपुर गांव में शनिवार की दोपहर पेड़ के सहारे फांसी के फंदे पर लटका एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव निवासी 20 वर्षीय किशन निषाद पुत्र संतोष निषाद के रूप मे हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.