LRP पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर आगे लखीमपुर सीतापुर हाईवे पर स्कूटी से गुजर रही एक महिला पुलिसकर्मी को मिश्राना निवासी युवक दीपक मिश्रा ने आगे से कट मार दिया। बाल-बाल बची पुलिसकर्मी ने विरोध जताया तो युवक ने खुद को भाजपा सेक्टर संयोजक बताते हुए रौब जमाने की कोशिश की और अभद्रता पर उतर आया।सदर कोतवाली में युवक ने महिला पुलिसकर्मी से माफी मांगी है।