बांसडीह रोड पुलिस ने शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 अवैध हथियार और 2 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस टीम शनिवार को बांसडीह रोड तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सहतवार की तरफ से भारी मात्रा में अवैध हथियार लेकर आ रहे हैं।