Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Sep 6, 2025
जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने शनिवार शाम 4 बजे साकची स्थित डीसी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई कि टाटा स्टील न्यू बार मिल (ऑपरेशन ग्रुप) में काम करने वाले श्रमिकों के फुल एंड फाइनल सेटलमेंट और ओवरटाइम बकाया भुगतान में गड़बड़ी की गई है। यूनियन का कहना है कि विवेक कंस्ट्रक्शन वेंडर के अधीन श्रमिकों ने 4 साल 4 माह सेवा दी।